एल्विश यादव बोले-मजे कर रहा था, जनता ने जिता दिया, एक्टिंग को लेकर कही यह बात

मनोरंजन


देश के मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव ने चर्चित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ का दूसरा सीजन जीतकर इतिहास रच दिया है। बिग बॉस के इतिहास में एल्विश पहले ऐसे प्रतियोगी हैं, जिन्होंने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने के बावजूद बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की। फिनाले में यूट्यूबर अभिषेक मल्हन दूसरे और भोजपुरी क्वीन मनीषा रानी तीसरे स्थान पर रहीं। गुरुग्राम के रहने वाले एल्विश यादव 26 साल के हैं और इतनी कम उम्र में भी उन्होंने अपना तगड़ा फैन बेस बना लिया है। एल्विश ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में घुसते ही पूरा सिस्टम हिला दिया था। उनके वन लाइनर्स और पंच ट्विटर पर ट्रेंड में रहे।

एल्विश यादव को ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जीतने पर ट्रॉफी के अलावा 25 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली। साथ ही उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान से भी कुछ अहम सीख मिली। Elvish Yadav ने ‘नवभारत टाइम्स’ संग एक्सक्लूसिव बातचीत में Abhishek Malhan को हराने से लेकर एक्टिंग में हाथ आजमाने तक पर बात की। साथ ही उन्होंने मनीषा रानी पर भी बात की, जो शो में अकसर ही उनके साथ फ्लर्ट करती रहती थीं। एल्विश ने कहा कि फ्लर्टिंग में भी एक सीमा होनी चाहिए।

elvish yadav votes in bb ott 2 finale

बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद एल्विश यादव

15 मिनट में उन करोड़ों वोट से मिली जीत, Bigg Boss OTT 2 विनर Elvish Yadav संग निकला हजार गाड़ियों का काफिला

‘अभिषेक दोस्त था, दोस्त रहेगा’

पहले दिन से ‘बिग बॉस’ के घर में रह रहे अभिषेक मल्हन को ट्रॉफी का तगड़ा दावेदार माना जा रहा था, लेकिन एल्विश ने वाइल्ड कार्ड होते हुए भी अपने फैंस के प्यार की बदौलत सबको पीछे छोड़ दिया। इस पर अभिषेक ने एल्विश को वाइल्ड कार्ड होने के नाते अनडिवर्जिंग भी बता दिया। अभिषेक के इस कमेंट पर एल्विश का कहना है, ‘उसने जो कह दिया, सो कह दिया। थोड़ा बुरा लगता है, पर अभिषेक मेरा दोस्त था, दोस्त है और आगे भी रहेगा। अभी तो पड़ोसी भी बनने वाला है।’ शो के बाद वो किसके साथ संबंध रखना चाहेंगे और किसके साथ नहीं? इस सवाल पर वह कहते हैं, ‘मेरा ऐसा कुछ नहीं है। मैं नफरत किसी से नहीं करता। हां, मनीषा और अभिषेक से दोस्ती रहेगी। इसके अलावा पूजा भट्ट जी से मिलूंगा।’

abhishek malhan elvish yadav

Elvish Yadav First Interview: लाजवाब हैं एल्‍विश, Bigg Boss OTT 2 Winner बनने के बाद कहा- बांट दूंगा 25 लाख

Elvish Yadav Video: ट्रॉफी जीतकर &amp#39;शहंशाह&amp#39; की तरह निकले एल्‍विश यादव, &amp#39;बिग बॉस 17&amp#39; में जाने को लेकर कही ये बात

‘आखिर तक मजे कर रहा था’

शो के शुरू में एल्विश ट्रॉफी जीतने को लेकर दूसरों की तरह माथापच्ची में नहीं लगे थे। उनका कहना था कि वह तो मजे करने के लिए आए हैं। फिर उनके हिसाब से वो कौन सी खास बात रही, जिसकी वजह से उन्होंने सबको पीछे छोड़ दिया? इस पर वह कहते हैं, ‘मैं तो आखिर तक मजे ही कर रहा था। ये जनता का प्यार है, जिसने मुझे ट्रॉफी दिला दी। शायद लोगों को लगा होगा कि भई ये तो बिल्कुल रियल है। जैसा घर के बाहर था, वैसे ही घर के अंदर है।’ बिग बॉस के बाहर भी एल्विश के सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं। लोगों को उनमें क्या पसंद है? यह पूछने पर उनका कहना है, ‘वही तो ढूंढ़ने निकला हूं कि लोगों को मेरे में क्या पसंद आ गया। शायद वो मुझसे रिलेट करते हैं। उन्हें मेरे बोलने का अंदाज पसंद आ गया है।’

elvish hugs salman

Bigg Boss OTT 2 Winner Name: एल्विश यादव बने &amp#39;बिग बॉस ओटीटी 2&amp#39; के विनर, &amp#39;राव साहब&amp#39; ने रचा इतिहास

Elvish Yadav Crazy Fans: सिस्‍टम… सिस्‍टम… के नारे से गूंजा माहौल, एल्‍विश को देख फैंस क्रेजी

‘अच्छा ऑफर मिला तो एक्टिंग में जाऊंगा’

इन दिनों कई सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंशर्स बतौर ऐक्टर बड़ी-बड़ी फिल्में और शोज रहे हैं। क्या एल्विश का आगे का प्लान भी यही है? इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ सोचकर नहीं करता। जब काम आएगा तो देखूंगा। अगर अच्छा ऑफर आएगा तो बिल्कुल करूंगा। मेरे को सीरीज के ऑफर मिले, पर वह मन माफिक रोल नहीं थे, इसलिए नहीं किया।’

elvish yadav with trophy

कभी Salman Khan को Elvish Yadav ने क‍िया था Roast, अब Bigg Boss OTT 2 जीतते ही कह डाली ये बात

‘फ्लर्टिंग ठीक, पर कुछ तो दायरा होना चाहिए’

शो के दौरान एल्विश साथी कंटेस्टेंट मनीषा रानी के लगातार फ्लर्टिंग से कई बार असहज भी हो गए थे। मनीषा के इस रवैये से हुई परेशानी पर एल्विश का जवाब था, ‘फ्लर्टिंग तक तो ठीक था, पर जब वो फिजिकल होने लगी तो वो मेरे लिए ठीक नहीं था। मेरे हिसाब से कुछ तो दायरा होना चाहिए।’ वहीं शो में सबसे मुश्किल दौर के बारे में पूछने पर उनका कहना था, ‘मेरे लिए अपनी मम्मी से दूर रहना सबसे मुश्किल चीज थी। मैं कभी इतने दिनों तक मम्मी से दूर नहीं रहा।’



Navbharat Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *