OMG 2 Box Office Collection Day 4: सेक्स एजुकेशन जैसे जरूरी मुद्दे पर बनी डायरेक्टर अमित राय की ‘OMG 2’ के लिए सोमवार को ऑडियंस ऑक्यूपेंसी 44.03% रही है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को वीकेंड पर जहां इस फिल्म ने 17.55 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था, वहीं सोमवार को वीकडेज के बावजूद इसने 12.06 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अच्छी बात यह है कि मंगलवार को देशभर में स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी है। ऐसे में OMG 2 की कमाई में 5वें दिन एक बार फिर उछाल आने की पूरी संभावना है।
ओपनिंग के बाद लगातार बढ़ रही OMG 2 की कमाई
शुक्रवार, 11 अगस्त को ओपनिंग डे पर ‘ओएमजी 2’ ने 10.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद शनिवार को फिल्म की कमाई में 49% की बढ़ोतरी हुई और इसने 15.30 करोड़ रुपये कमाए। रविवार को वीकेंड में 17.55 करोड़ का कारोबार हुआ और अब सोमवार को फिल्म ने 12.06 करोड़ रुपये कमाए हैं।

‘ओएमजी 2’में पंकज त्रिपाठी
4 दिनों में वर्ल्डवाइड 75 करोड़ पार पहुंची ‘ओएमजी 2’
OMG 2 Worldwide Collection: इस तरह देश में जहां फिल्म ने चार दिनों में ‘ओएमजी 2’ ने 55.17 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, वहीं इसका ग्रॉस कलेक्शन 65 करोड़ रुपये है। वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन के मामले में भी ‘OMG 2’ बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। इसने 75.00 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
बजट के कारण ‘ओएमजी 2’ को हिट होने के लिए लगाना होगा जोर
‘ओएमजी 2’ को बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ से कड़ी टक्कर मिली है। दोनों ही सीक्वल फिल्में हैं। लेकिन जाहिर तौर पर ‘गदर 2’ का जोर ज्यादा है। सनी देओल की फिल्म ने सोमवार को 38.70 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है और चार दिनों में इसने देश में 173.58 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यहां एक बात समझने वाली है कि ‘ओएमजी 2’ को वर्ड ऑफ माउथ का लाभ मिला है। फिल्म दर्शकों को पसंद आई है और इस कारण ही सिनेमाघरों में इसके दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि, एक समस्या यह है कि फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ रुपये है। ऐसे में इसे खुद को हिट साबित करने के लिए कम से कम 155 करोड़ रुपये की कमाई करनी पड़ेगी।