‘जालिमा’ सिंगर हर्षदीप कौर का 2 साल का बेटा है ‘हुनरबाज’, लाडले को याद हैं 50 गाने

मनोरंजन

‘जालिमा’ से लेकर ‘हीर’ जैसे सुपरहिट गानों को आवाज देने वाली हर्षदीप कौर इंडस्ट्री के साथ साथ अपने परिवार को भी बखूबी बैलेंस करती हैं। सिंगर ने साल 2015 में शादी की थी और फिर साल 2021 में बेटे का जन्म हुआ। पहली बार उन्होंने बेटे को लेकर खुलकर बातचीत की है।

Harshdeep Kaur 2 year old son Hunar Singh

‘जालिमा’ सिंगर हर्षदीप कौर का 2 साल का बेटा है ‘हुनरबाज’, लाडले को याद हैं 50 से ज्यादा गाने

हाइलाइट्स

  • मशहूर सिंगर हर्षदीप कौर ने पहली बार बेटे हुनर को लेकर की दिलचस्प बातें
  • सिंगर ने बताया कि दो साल का बेटा है हुनरबाज, अभी से याद हैं 50 से ज्यादा गाने
  • उन्होंने साल 2015 में बचपन के दोस्त के साथ सिख रीति-रिवाज से शादी की थी

‘दिलबरू’, ‘कतिया करूं’, ‘जालिमा’ से लेकर ‘हीर’ जैसे तमाम सुपरिहट गानें इंडस्ट्री को देने वाली हर्षदीप कौर को भला कौन नहीं जानता। सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि सिर्फ हर्षदीप ही नहीं बल्कि उनका नन्हा सा बेटा भी काफी टैलेंटिड हैं। हाल में ही हर्षदीप ने खुलासा किया कि उनके दो साल के बेटे भी संगीत की दुनिया में काफी दिलचस्पी रखते हैं। तभी तो अब तक 50 से ज्यादा गानों के बारे में वह जानते व समझते हैं।

हमारी सहयोगी वेबस्टाइल ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के साथ बातचीत में हर्षदीप कौर ने कहा कि कभी कभी मुझे यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि कैसे मेरा छोटा सा बेटा इतने सारे गाने याद कर लेता है। वह 50 से ज्यादा गाने जानते हैं। एक बार कोई गाना अगर सुन ले तो वह दो हफ्तों के बाद भी उस गाने को पहचान लेता है। इसलिए मैं अपने बेटे को हर्षदीप कौर अपने बच्चे को संगीत की दुनिया का एक चमत्कार कहती हैं।

हर पल संगीत और बेटा

बेटे को संगीत सिखाने के बारे में जब उनसे पूछा गया तो सिंगर ने कहा कि उनके लिए म्यूजिक एक सम्मान हैं। जबसे उनके घर बेटे का जन्म हुआ है वह तब से उनके लिए रोजाना कुछ न कुछ गुनगुनाती हैं। जैसे पहली बार जब उन्होंने बेटे को दूध पिलाया तब भी वह उन्हें गीत सुना रही थीं और इसी तरह एक हर मौके और हर खेल में वह बेटे के साथ गाने शेयर करती हैं।

हर्षदीप कौर ने बेटे के बारे में क्या बताया

हर्षदीप कौर का मानना है कि उनके बेटे का इंस्ट्रस्ट संगीत में अभी से है। ‘कतिया करूं’ सॉन्ग गाने वाली हर्षदीप ने आगे बताया कि कई बार ऐसा होता है कि वह पियानो पर कोई गाना प्ले करती हैं तो उनका दो साल का बेटा हुनर उस गाने को तुरंत पहचान लेता है। सिंगर का कहना है कि उनके बेटे का म्यूजिक में इंट्रस्ट भी है और वह म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट से बहुत जल्दी अट्रैक्ट हो जाती हैं।

Navbharat Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *