साल 2019 में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिसार में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना ‘उड़ान’ लॉन्च की थी। उड़ान योजना के तहत यात्री सिर्फ 1,674 रुपये देकर 45 मिनट में हिसार से चंडीगढ़ पहुंच सकते हैं। उन्होंने हिसार से चंडीगढ़ के लिए उड़ान योजना के तहत सात-सीटर विमान से पहली उड़ान भरी। हिसार हवाई अड्डे के अपग्रेड के काम में नए टर्मिनल भवन, हैंगर का निर्माण, रनवे को मजबूत बनाना, रात्रि उड़ान उपकरण, एटीसी, सुरक्षा उपकरण आदि की स्थापना का काम शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार शुरुआत से देश में हवाई संपर्क बढ़ाने पर जोर दे रही है। इसके लिए पीएम मोदी ने ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (उड़ान) योजना शुरू की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ान योजना का उद्देश्य कम सेवा वाले या बिना सेवा वाले हवाई अड्डे पर नियमित उड़ान की संख्या बढ़ाना है।
उड़े देश का आम नागरिक या उड़ान योजना का मकसद देश में क्षेत्रीय स्तर पर हवाई संपर्क को बढ़ाना है। केंद्र सरकार उड़ान योजना के तहत देश में छोटे-छोटे हवाई अड्डे विकसित करना चाहती है।
पीएम मोदी की UDAN एक सस्ती हवाई यात्रा स्कीम है, इससे आम लोग 2500 रुपये प्रति घंटे की हवाई यात्रा का लाभ ले सकते हैं। UDAN योजना के तहत, टियर 2 और टियर 3 शहरों में लोग केवल 2500 / – प्रति घंटे की दर से उड़ान योजना के तहत हवाई यात्रा कर सकते हैं।
उड़े देश का आम नागरिक
हरियाणा के हिसार में इंटीग्रेशन एविएशन हब में कार्य विस्तार के पूरे होने पर दो महीनों बाद 18-सीटर विमान की फ्लाइट शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि फ्लाइट की लॉन्चिंग केंद्र की ‘उड़ान’ या ‘उड़े देश का हर नागरिक’ योजना का अंग है। हरियाणा सरकार की उड़ान योजना का मकसद हिसार से जयपुर, दिल्ली, जम्मू और देहरादून के लिए भी फ्लाइट लॉन्च करना है।
जॉब के मौके बनेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पाइसजेट द हिसार एयरपोर्ट पर द एयर शटल सर्विसेज एंड फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन भी स्थापित कर रहा है, जहां शुरुआत में सालाना 100 कैडेट पायलटों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए राज्य की मूल निवासी चार मेधावी छात्राओं को फीस में 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी, और राज्य के 10 प्रतिशत मूल निवासी छात्रों को ट्यूशन फीस पर 50 प्रतिशत छूट मिलेगी। स्पाइसजेट 70 प्रतिशत प्रशिक्षु पायलटों को नौकरी देने के लिए भी प्रतिबद्ध है।
हिसार-चंडीगढ़ रूट
एयरलाइन एविएशन कनेक्टिविटी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स प्रा. लि. (एयर टैक्सी) को उड़ान 4 निविदा प्रक्रिया के तहत हिसार- चंडीगढ़- हिसार रूट का आवंटन कर दिया गया है। यह एयरलाइन एयर टैक्सी सेवाओं के साथ राष्ट्र की सेवा करने वाली पहली स्टार्टअप एयरलाइन बन गई है। इन उड़ान सेवाओं से हिसार से चंडीगढ़ के बीच का सफर 4.50 घंटे से घटकर 45 मिनट का रह जाएगा। केन्द्र, राज्य सरकार और हवाई अड्डा परिचालकों द्वारा उड़ान योजना के तहत दी जा रही सेवाओं के लिए मिलने वाले वित्तीय प्रोत्साहन के कारण सस्ता भी पड़ेगा।
अंबाला में उड़ान योजना के तहत एयरपोर्ट
इसके साथ ही उड़ान योजना के तहत अंबाला में बनने वाले प्रस्तावित घरेलू हवाई अड्डा टर्मिनल में यात्रियों को बोर्डिंग की सुविधा मिलेगी। अंबाला को घरेलू हवाई अड्डे की सौगात मिलने वाली है। उड़ान योजना के तहत अंबाला हवाई अड्डा निर्माण के लिए 40 करोड़ रुपये मंजूरी मिल गई है। यह राशि विमानन मंत्रालय द्वारा मंजूर की गई है। अंबाला से से श्रीनगर और लखनऊ की उड़ान को मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। समय के साथ अन्य स्थानों के लिए भी अनुमति मिल जाएगी। सामान लेकर यात्री टर्मिनल में पहुंचेंगे, फिर सुरक्षा जांच के बाद वह विमान में सवार हो सकेंगे। एयरफोर्स का रनवे घरेलू फ्लाइट की लैंडिंग व टेकऑफ के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।