बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ की धनलक्ष्मी योजना में 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है

सरकारी योजना



नई दिल्ली
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए और बालिकाओं में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए धनलक्ष्मी योजना (Chhattisgarh Dhanlaxmi Yojana)शुरू की है। देश के कई राज्यों ने केंद्र सरकार की भाग्यलक्ष्मी, सुकन्या समृद्धि योजना और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के बाद इसी तरह की सरकारी योजना अपने राज्य में शुरू की है।

देश में लड़कियों के प्रति समाज की सोच को बदलने के लिए इस तरह की योजना की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। देश के कई इलाके में लड़कियों की कम उम्र में पढ़ाई रोक दी जाती है। पालन-पोषण और शादी आदि के खर्च से डरकर कई इलाके में बच्चियों को गर्भ में ही मरवा दिया जाता था। साल 2008 में शुभलक्ष्मी या भाग्यलक्ष्मी योजना (Dhan Laxmi Yojana Chhattisgarh) नाम की एक योजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी थी।

Dhan Lakshmi Yojana in Hindi
छत्तीसगढ़ में भ्रूण हत्या रोकने और बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने 1 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता देने के हिसाब से छत्तीसगढ़ धन लक्ष्मी योजना (CG Dhan Laxmi Yojana) शुरू किया है। इसके अलावा धन लक्ष्मी योजना में बेटियों की शिक्षा के लिए अलग से पैसे दिये जाते हैं।

Dhan Laxmi Yojana में 1 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता बेटी के जन्म से लेकर उसके विवाह तक समय-समय पर दिये जाते हैं। छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना का लाभ पाने के लिए परिवार में बेटी का जन्म होने पर आवेदन पत्र (Dhanlaxmi Yojana CG Online Application, Registration form) भरने के लिए जिला आंगनवाड़ी केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना में मिलने वाले लाभ (CG Dhan Laxmi Yojana Benefits)
CG धनलक्ष्मी योजना का लाभ कन्या के जन्म से लेकर 18 साल की उम्र तक अविवाहित रहने पर तक दिया जाता है:

सीरियल नंबर धनलक्ष्मी योजना का लाभ रकम
1. पहला बिटिया के जन्म तथा जन्म पंजीकरण पर 5000 रुपये
2. टीकाकरण बिटिया के 6 सप्ताह का होने पर 200 रुपये
3. बिटिया के 9 सप्ताह का होने पर 200 रुपये
4. बिटिया के 14 सप्ताह का होने पर 200 रुपये
5. बिटिया के 16 सप्ताह का होने पर 200 रुपये
6. बिटिया के 24 महीने का होने पर 200 रुपये
7. संपूर्ण टीकाकरण पर 250 रुपये
8. पढ़ाई पहली कक्षा में पंजीयन पर 1000 रुपये
9. पहली कक्षा में 85% उपस्थिति पर 500 रुपये
10. दूसरी कक्षा में 85 प्रतिशत उपस्थिति पर 500 रुपये
11. तीसरी कक्षा में 85 प्रतिशत उपस्थिति पर 500 रुपये
12. चौथी कक्षा में 85 प्रतिशत उपस्थिति पर 500 रुपये
13. पांचवीं कक्षा में 85 प्रतिशत उपस्थिति पर 500 रुपये
14. छठी कक्षा में पंजीयन पर 1000 रुपये
15. छठी-सातवीं-आठवीं कक्षा में 85% उपस्थिति पर 750-750-750 रुपये



Navbharat Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *