राजस्थान की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पाइए 10 लाख रुपये तक का बीमा

सरकारी योजना


नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) के निवासियों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार की ओर से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Rajasthan Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) साल 2021 में शुरू हुई। योजना के तहत नागरिक चुने गए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में दस लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) का लाभ ले सकते है। खास बात यह है कि इसके तहत पूरे परिवार को दस लाख रुपये तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा (cashless Health Insurance) मिलेगा। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा से जुड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। साथ ही इस दौरान वेबसाइट पर मांगी गई सभी जानकारी को देनी होती है। इसी तरह चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन होता है, जो किसी भी ई-मित्र (E-mitra) पर निशुल्क करवाया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन शुल्क राज्य सरकार वहन करती है।

बजट 2022 में बढ़ाई गई राशि

अशोक गहलोत सरकार ने हाल ही में बजट 2022 पेश किया है। इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ाते हुए अब 5 लाख की जगह 10 लाख रुपए कर दिया है। इससे अब राज्य के लोगों को सरकारी और राज्य सरकार द्वारा चयनित अस्पतालों में 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा। इस सरकारी सुविधा का लाभ लेने के लिए राज्य के लोगों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करना होगा।

1576 प्रकार की बीमारियों को किया जाता है कवर
चिरंजीवी योजना के तहत 1576 प्रकार की बीमारियों को कवर किया गया है। इस योजना के पात्र परिवारों को बीमा प्रीमियम के तौर पर 50% राशि यानि न्यूनतम 850/- रूपये सालाना प्रीमियम के रूप में जमा कराने होंगे। अस्पताल में भर्ती होने के पांच दिन पूर्व और डिस्चार्ज होने के 15 दिन के बाद तक का खर्चा/व्यय इस बीमा के अंदर कवर किया जाता है। वहीं, जो लोग पहले से ही महात्मा गांधी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ पा रहे है ,उन्हें रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं होती है।
मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना क्या है?
पात्रता व शर्तें
1. योजना में वे ही परिवार पात्र होंगे, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं।
2. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए सिर्फ राजस्थान का स्थाई निवासी ही पात्र होगा। अन्य राज्य के निवासी इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते।
3. सरकारी नौकरी करने वाले लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।

Yogi Adityanath: दोबारा सीएम बनते ही योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, जानिए कब तक मिलेगा मुफ्त राशन



Navbharat Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *