सीएम तीर्थयात्रा योजना के तहत सभी सुविधाएं सरकार द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाती है

सरकारी योजना



नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में दिल्ली के बुजुर्ग नागरिकों को तीर्थ यात्रा पर ले जाने का फैसला किया गया है। CM Tirth Yatra Yojana के तहत सरकार दिल्ली के उस बुजुर्ग नागरिक को मौका दे रही है जो अपने खर्च पर तीर्थ यात्रा में जाने में असमर्थ हैं।

इस योजना के माध्यम से तीर्थ यात्रा पर जाने से लौटने तक का पूरा खर्च दिल्ली सरकार द्वारा किया जा रहा है। जिसमें वातानुकूलित ट्रेन से यात्रा करना, उचित एसी होटल में ठहराना, भोजन, स्थानीय यात्रा आदि शामिल है। तीर्थ यात्रियों के साथ डॉक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ की टीम भी भेजी जाएगी। इसके अलावा वह सभी नागरिक जिनकी आयु 70 वर्ष या फिर उससे ज्यादा है वह अपने साथ एक सहायक को भी ले जा सकते हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए आवेदन दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट वेब पोर्टल पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से कर सकते हैं।

15 नवंबर 2021 से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को फिर से आरंभ किया गया है, जिसकी पहली यात्रा अयोध्या के लिए की गयी है। इस योजना को जनवरी 2018 में आरंभ किया गया था। यह योजना पिछले डेढ़ साल से कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रुकी हुई थी। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए दिल्ली सरकार का राजस्व विभाग नोडल एजेंसी है। इसके अलावा तीर्थ यात्रियों की यात्रा और ठहरने की व्यवस्था दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम के माध्यम से की जाएगी। दिसम्बर से फरवरी तक दिल्ली के बुजुर्गों को विभिन्न तीर्थ स्थलों पर दर्शन करने के लिए भेजा जाएगा।

जिसमें अयोध्या, मथुरा, हरिद्वार, पुष्कर (अजमेर), रामेश्वरम, द्वारकाधीश, उज्जैन, जगन्नाथ पुरी, तिरुपति बालाजी, शिरडी, वैष्णो देवी, अमृतसर, करतारपुर आदि शामिल है। इन सभी स्थलों का शेड्यूल तैयार किया गया है। इसके अलावा करतारपुर साहिब के लिए बस के माध्यम से यात्रियों का पहला जत्था 5 जनवरी 2022 को रवाना किया जाएगा एवं दिल्ली से वैलंकन्नी यात्रा के लिए यात्रियों की पहली ट्रेन 7 जनवरी 2022 को रवाना की जाएगी। यात्रा के दौरान सभी बस/ट्रेन वातानुकूलित होंगी। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष दिल्ली के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 1000 तीर्थ यात्रियों का चयन किया जाएगा। सभी चिन्हित तीर्थ यात्रियों को ₹100000 तक की एक्सीडेंटल बीमा कवरेज भी प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से दिल्ली के बुजुर्ग नागरिकों का तीर्थ यात्रा करने का सपना पूरा हो सकेगा।

इस योजना के लाभ उठाने के लिए आवेदक को दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए। जिसकी उम्र 60 साल या उससे अधिक हो। बुजुर्ग नागरिक की सालाना आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। हर वरिष्ठ नागरिक जिनके उम्र 70 साल हो या इससे अधिक उम्र के लोगों को अपने साथ 18 से 21 साल तक के एक सहायक को तीर्थ यात्रा पर ले जाने की भी सुविधा है। इस योजना के तहत सभी सुविधाएं सरकार द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत सरकारी अधिकारी और एम्प्लॉई में भाग नहीं ले सकते। एक बुजुर्ग नागरिक अपने जीवन में एक बार ही तीर्थ यात्रा योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना में अप्लाई करने के लिए आवेदक का आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक है।

तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन कैसे करें?

तीर्थ यात्रा के आवेदन करने के लिए https://edistrict.delhigovt.nic.in/ खोलें। होम पेज पर Registration in e-District Delhi टैब से New user पर क्लिक करें और वहां आधार कार्ड या वोटर कार्ड चुन कर उसका नंबर डालें, फिर कैप्चा कोड दर्ज करें और चेक बॉक्स पर टिक करें। फिर Click on to Continue विकल्प पर क्लिक करें और फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में शेष जानकारी डालें और स्कैन की गई फोटो अपलोड करें। आवेदन पत्र जमा करें और रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड याद रखें। फिर साइट पर लॉग इन करें और मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए आवेदन करें। बाद में आवेदन की स्थिति जानने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन कर के खोज विकल्प पर क्लिक करें और स्क्रीन पर आपकी एप्लिकेशन स्थिति दिखाई देगी।

आवेदन के लिए कागजात के लिए तय फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म और सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म, दिल्ली के वोटर आईडी कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी (आवेदनकर्ता/पति-पत्नी के लिए), मेडिकल सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी, जिसमें यह लिखा गया हो कि आवेदक/पति-पत्नी मानसिक/शारीरिक रूप से इस यात्रा के लिए फिट हैं और क्षेत्रीय विधायक या दिल्ली के किसी मंत्री या दिल्ली की तीर्थ यात्रा विकास समिति के चेयरमैन से मिले सर्टिफिकेट की कॉपी की जरुरत पड़ती है।



Navbharat Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *