हिना खान टूटी टांग लेकर पहुंचीं घर, बेटी को ऐसी हालत में देख रो पड़ी एक्ट्रेस की मां | Hina Khan Suffers Foot Injury On The Sets Of Shinda Shinda No Papa

मनोरंजन


Hina Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM
हिना खान अपनी मां के साथ

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस हिना खान भले ही इन दिनों किसी टीवी शोज में नजर नहीं आती हैं, लेकिन बावजूद इसके वो अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने लुक्स को लेकर तो कभी अपने बेबाक अंदाज को लेकर आए दिन हिना खान चर्चा में छाई रहती हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर हिना खान का एक नया वीडियो सामने आया है जिसकी वजह से वो एक बार फिर सुर्खियों में छा गई हैं। हालांकि, इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह उनका कोई ग्लैमरस लुक नहीं हैं ब्लकि उनकी टूटी हुई टांग है। 

लंगड़ा कर चलती दिखीं हिना खान

हाल ही में हिना खान ने अपने इंस्टा स्टोरी पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लंगड़ा कर चलती हुई दिख रही हैं। हिना खान वीडियो में रात को चोरी छिपे अपने घर में जाती दिख रही हैं। दरअसल, हिना खान ने वीडियो में बताया है कि वो अपनी मॉम को सरप्राइज देना चाहती थीं। इसलिए वो इस तरह से चोरी- छिपे घर के अंदर जाती नजर आ रही हैं। वीडियो में हिना खान जब घर के अंदर दाखिल होती हैं, फिर किसी दूसरी जगह छिप जाती हैं। डोर के पीछे से निकलते हुए वे घर के चारों तरफ नजर दौड़ाती हैं कि कहीं उनकी मॉम न देख लें। फिर जाकर लिविंग एरिया में बैठ जाती हैं। अब हिना खान अपनी मॉम को पुकारती हैं। हिना की मॉम जब अंदर से आती हैं तो बेटी को ऐसी हालत में देखकर वो रोने लग जाती हैं। 

हिना की हालत देख रो पड़ी मां

वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह हिना की माॅाम बेटी को गले लगाकर रोती हुई नजर आ रही हैं। इसके बाद हिना भी मां से मिलकर इमोशनल हो जाती हैं। वीडियो में हिना की मां ये भी पूछती हुई नजर आ रही हैं कि आखिर उन्हें चोट कैसे लगी? वो कहती हैं बताओ तो सही हुआ क्या कैसे लग गई तुम्हें? जिसके बाद हिना मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं कि लग गई बस। मां – बेटी का प्यार भरा ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस कंमेट कर इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ लोग एक्ट्रेस को लगी चोट को लेकर भी सवाल करते दिखाई दे रहे हैं।

हिना खान ने फैंस से कहा की वो ठीक हैं

हिना ने उनके पैर में लगे चोट की परवाह कर रहे फैंस के लिए भी इस वीडियो के कैप्शन में जवाब लिखा हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना लिखती हैं- ‘तो मेरी मॉम जल्दी सो जाती हैं। उन्हें नहीं बताया कि मैं आ रही हूं, जब मैं घर के अंदर आई थीं तो रात के 11.30 हो गए थे।उन्हें कोई अंदाजा नहीं था। फिर अर्ली मॉर्निंग मैंने उन्हें सरप्राइज दिया। और फिर उनका प्राइसलेस रिएक्शन मुझे देखने को मिला। मेरी भोली मां। आप लोग मेरे पैर की चिंता मत करिए। मैं ठीक हूं।’ बता दें कि हिना खान फिल्म ‘शिंदा शिंदा नो पापा’ के साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ गिप्पी ग्रेवाल नजर आएंगे। हालांकि अपने बिजी सेड्यूल के बीच हिना को पैर में चोट लग गई है, जिसकी वजह से वो कुछ दिनों के ब्रेक पर अपने घर गई हैं। 

 

 

Saif Ali Khan ने चारों बच्चों के संग सादगी से मनाया बर्थडे, Sara Ali Khan ने शेयर कीं INSIDE PHOTOS

इस ‘बिग बॉस’ विनर ने की एल्विश यादव की तारीफ, कहा- ‘अपने बिंदास अंदाज से जीता शो’

सलमान खान की एक्ट्रेस जरीन खान की अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल में हुईं एडमिट





India TV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *