Aryan Khan Bribery Case – ‘मैं शाहरुख, दीपिका को नहीं जानता, कौन हैं वो?’, आर्यन खान रिश्‍वत मामले में आरोपी समीर वानखेड़े के दो टूक बोल

मनोरंजन


आर्यन खान से जुड़े रिश्‍वत मामले में आरोपी पूर्व एनसीबी अध‍िकारी समीर वानखेड़े का कहना है कि वो शाहरुख खान या दीपिका पादुकोण को नहीं जानते। जी हां, ड्रग्‍स केस से जुड़े रिश्‍तखोरी के आरोपों में जहां समीर वानखेड़े के ख‍िलाफ बॉम्‍बे हाई कोर्ट में मामला चल रहा है, वहीं उन्‍होंने अब एक चैट शो में बॉलीवुड एक्‍टर्स का नाम लिए जाने पर सीधे शब्‍दों में कहा- कौन हैं वो, मैं नहीं जानता?

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल डायरेक्टर Sameer Wankhede उस क्रूज ड्रग्‍स केस को लीड कर रहे थे, जिसमें शाहरुख खान के बेटे Aryan Khan को गिरफ्तार किया गया था। उन पर आरोप है कि उन्‍होंने आर्यन को केस में बिना पुख्‍ता सबूतों के गिरफ्तार किया और फिर उन्‍हें बचाने के लिए एक्‍टर से जबरन वसूली करने की कोश‍िश की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, समीर वानखेड़े ने चैट शो ‘खुपते तिथे गुप्ते’ में एक एनसीबी अधिकारी के रूप में अपने कर्तव्यों के बारे में बात की। इसी दौरान उन्‍होंने यह दावा किया कि वह Shahrukh Khan, Deepika Padukone या Mika Singh को नहीं जानते हैं।

लीक हुए थे शाहरुख-समीर वानखेड़े के मोबाइल चैट

समीर वानखेड़े का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब पिछले दिनों उनके और शाहरुख खान के बीच आर्यन की गिरफ्तारी के बाद हुए चैट्स भी लीक हुए थे। उन चैट्स में शाहरुख खान अपने बेटे की सलामती के लिए समीर वानखेड़े के सामने गिड़गिड़ाते हुए नजर आए‍ थे। शाहरुख लगाता यह कह रहे थे कि उनके बेटे ने कुछ नहीं किया है, वह मासूम है और इसलिए उसके साथ सख्‍ती से पेश ना आएं।

Shah Rukh Khan: &amp#39;खुदा के लिए रहम करो…&amp#39;, मजबूर बाप शाहरुख ने आर्यन के लिए समीर वानखेड़े से की थी ये 10 मिन्‍नतें!

‘लोग सिर्फ सेलिब्रटीज के मामलों पर ध्‍यान देते हैं’

चैट शो में समीर वानखेड़ ने बताया कि जब वह हवाई अड्डे पर सुरक्षा के काम पर तैनात थे, तब उन्होंने 3,500 मामले दर्ज किए थे, जिनमें से 100-150 मामले सेलब्र‍िटीज से जुड़ी हुई थीं। जबकि अन्य पेडलर्स और कट्टर अपराधियों के खिलाफ थे। उन्होंने दावा किया कि उन पर ‘मशहूर हस्तियों के पीछे पड़ने’ के गलत आरोप लगाए गए हैं और वह सिर्फ ‘कानून के आदमी’ हैं। समीर वानखेड़े ने शो में कहा कि उनका उद्देश्य देश की सेवा करना है। उन्‍होंने कहा कि लोग सिर्फ सेलिब्रिटीज के खिलाफ उनके मामलों पर ही ध्‍यान दे रहे हैं, जबकि अन्‍य दूसरे मामलों को नजरअंदाज किया जाता है।

aryan-khan

एनसीबी की गिरफ्त में आर्यन खान की फाइल फोटो

शाहरुख- दीपिका की तस्‍वीर देखकर कहा- कौन हैं ये, मैं नहीं जानता

शो में जब होस्ट ने समीर वानखेड़े को शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और मीका सिंह की तस्वीरें दिखाईं और राय पूछी, तो समीर वानखेड़े ने कहा, ‘ये कौन हैं? मुझे नहीं पता। मुझे तो यह भी नहीं पता था कि मीका सिंह कौन है।’

Aryan Khan जबरन वसूली मामले में समीर वानखेड़े की बढ़ेगी मुसीबत! CBI ने पूछताछ के लिए Munmun Dhamecha को भेजा समन

जान से मारने की धमकी पर अब ये बोले समीर वानखेड़े

समीर वानखेड़े पिछले साल तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने खुद को मिल रही जान से मारने की धमकियों के खिलाफ सुरक्षा मांगी थी। हालांकि, अंडरवर्ल्ड की इन कथित धमकियों के बारे में समीर वानखेड़े ने कहा कि उनके लिए ये लोग केवल ‘छोटे अपराधी’ थे। उन्हें अक्‍सर ऐसी धमकियां मिलती रहती हैं और यह उनके पेशे में बहुत आम बात है। चैट शो में इस बारे बात करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘मेरा लक्ष्य ऐसे लोगों को चुनौती देना है। मैंने दाऊद इब्राहिम के भाई के खिलाफ कार्रवाई की थी और मुंबई के डोंगरी स्थित उसके ठिकाने पर उसकी कुछ प्रॉपर्टी को नष्ट किया था।’

Sameer-Wankhede-wife

समीर वानखेड़े और उनकी पत्‍नी क्रांति

एक्‍ट्रेस पत्‍नी क्रांति रेडकर के कारण हुई थी ट्रोलिंग

चैट शो में वानखेड़े ने एक्‍ट्रेस क्रांति रेडकर से शादी के कारण सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर भी बात की। अध‍िकारी ने कहा, ‘मुझे कॉलेज के दिनों में ही क्रांति से प्यार हो गया था, तब वह एक्‍ट्रेस नहीं थीं। जब कॉलेज में हम साथ थे, तभी क्रांति ने शादी करने के लिए कहा था और मैंने उन्हें हां कह दिया और हमारी शादी हो गई।’

CBI से NCB अध‍िकारी ने कहा- आर्यन खान को अरेस्‍ट करने के लिए ही किरण गोसावी को लाए थे समीर वानखेड़े, सब था तय

आर्यन खान को NCB ने दी है क्‍लीनचिट

बता दें कि आर्यन खान के साथ ही 8 अन्‍य को अक्टूबर 2021 में कथित तौर पर ड्रग्स रखने, उपभोग करने और तस्करी के आरोप में कॉर्डेलिया क्रूज से गिरफ्तार किया गया था। बाद में, तीन सप्ताह से अध‍िक वक्‍त जेल में बिताने के बाद आर्यन खान को जमानत मिल गई। बाद में एनसीबी ने अपनी चार्जशीट में सबूतों की कमी का हवाला देते हुए आर्यन खान को क्‍लीनचिट दे दी।

समीर वानखेड़े रिश्‍वतखोरी मामले में शाहरुख खान और आर्यन से पूछताछ कर सकती है CBI

आर्यन खान के लिए मांगे थे 25 करोड़ रुपये रिश्‍वत?

क्रूज ड्रग्‍स केस में शामिल अध‍िकारियों के ख‍िलाफ एनसीबी की निगरानी टीम ने जांच की। स्‍पेशल टीम ने जांच में पाया कि आर्यन खान का केस से नाम हटाने के लिए 25 करोड़ रुपये रिश्‍वत की मांग की गई थी। इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर बाद में सीबीआई ने समीर वानखेड़े और दूसरे अन्‍य अध‍िकारियों के ख‍िलाफ मामला दर्ज किया है, जिसकी सुनवाई हाई कोर्ट में चल रही है।



Navbharat Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *