Is there a big fall in the stock market again? Foreign investors sold shares worth thousands of crores| क्या शेयर बाजार में आने वाली है फिर बड़ी गिरावट? विदेशी निवेशकों ने इतने हजार करोड़ के शेयर बेचे

स्टॉक मार्केट (Stock Market)


FPI Inflows- India TV Paisa
Photo:FILE विदेशी निवेशक

क्या शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट आने वाली है? ऐसी आशंका इस बात से लगाई जा रही है कि लगातार ​5 महीने निवेश करने के बाद एक बार फिर से विदेशी निवेशक बिकवाल हो गए हैं। वो भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। आपको बता दें कि अगस्त महीने के पहले सप्ताह में विदेशी निवेशक भारतीय पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। पांच महीने तक लगातार निवेश बढ़ाने के बाद उन्होंने समीक्षाधीन सप्ताह में करीब 2000 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। यस सिक्योरिटीज की मुख्य निवेश सलाहकार निताशा शंकर ने कहा कि मजबूत मूल्यांकन और मामूली मुनाफावसूली इस बिकवाली का मुख्य कारण रही। 

आगे भी जारी रह सकती है बिकवाली 

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘अमेरिका में 10 वर्षीय बॉन्ड प्रतिफल में चार प्रतिशत से अधिक की वृद्धि उभरते बाजारों में पूंजी प्रवाह के लिए निकट अवधि में नकारात्मक होगी।’’ उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी बांड का प्रतिफल ऊंचा बना रहा तो एफपीआई द्वारा बिक्री जारी रखने या कम से कम खरीदारी से परहेज करने की आशंका है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने एक से पांच अगस्त के दौरान शुद्ध रूप से 2,034 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। विदेशी संस्थागत निवेशकों के पांच महीने तक लगातार खरीदार रहने के बाद यह बदलाव देखा गया। 

लगातार तीन महीने 40 हजार करोड़ से अधिक का निवेश

इसके अलावा एफपीआई ने पिछले तीन महीनों (मई, जून और जुलाई) में औसतन 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया। आंकड़ों के अनुसार उन्होंने जुलाई में 46,618 करोड़ रुपये, जून में 47,148 करोड़ रुपये और मई में 43,838 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। मार्च से पहले जनवरी और फरवरी में विदेशी निवेशकों ने 34,626 करोड़ रुपये निकाले थे। मॉर्निंगस्टार इंडिया के संयुक्त निदेशक एवं शोध प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव ने वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच के अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को एएए से घटाकर ‘एए प्लस’ करने को भी इस बिकवाली का मुख्य कारण बताया।

Latest Business News





India TV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *