Saif Ali Khan celebrated birthday simply with all four children Sara Ali Khan shared INSIDE PHOTOS | Saif Ali Khan ने चारों बच्चों के संग सादगी से मनाया बर्थडे, Sara Ali Khan ने शेयर कीं INSIDE PHOTOS

मनोरंजन


Saif Ali Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM
Saif Ali Khan

Saif Ali Khan Birthday Celebration: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान का आज जन्मदिन है, वह 53 साल के हो चुके हैं। सैफ भले ही सोशल मीडिया पर नहीं हैं लेकिन आज के दिन वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग साउथ फिल्म ‘देवरा’ से उनका लुक जारी किया गया। इसके साथ ही इस मौके पर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो यह बताती हैं कि सैफ अपने बच्चों से कितने ज्यादा क्लोज हैं। दरअसल, अपने जन्मदिन को सैफ ने बड़ी सादगी के साथ अपने चारों बच्चों के साथ मनाया है। जिसकी तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं। 

केक देखकर चमकीं जेह की आंखें 

सारा अली खान ने इस हाउस पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिनमें सैफ के साथ सारा, इब्राहम अली खान, तैमूर अली खान, जेह अली खान और करीना कपूर नजर आ रही हैं। सारा और इब्राहम इस मौके पर सैफ-करीना के घर पहुंचे थे, जहां जेह और तैमूर ने भी पापा की बर्थडे पार्टी को खूब एंजॉय किया है। तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि केक पर जलीं फायरलाइट्स को देखकर जेह की आंखों में भी चमक आ गई है। यहां पर एक नहीं पूरे 3 केक रखे नजर आ रहे हैं। 

ऐसा है सैफ का लुक 

इन तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि पीछे बेस्ट डैड का वाला बलून दिख रहा है। पहली तस्वीर में इब्राहम ने अपने कंधों पर जेह को बैठाया हुआ है, सारा लखनवी कढ़ाई वाला सफेद कुर्ता पहने हुए हैं और तैमूर पीली टीशर्ट में अपनी बहन से सटकर खड़े पोज दे रहे हैं। वहीं इन सबके साथ बर्थडे बॉय सैफ हरे रंग के कुर्ते और सफेद पायजामे में कूल नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने लिखा है, “हैप्पीएस्ट बर्थडे टू माय डियरेस्ट अब्बा” इसके साथ उन्होंने प्यार भरे कुछ इमोजी भी शेयर किए हैं। 

‘देवरा’ से करेंगे साउथ डेब्यू 

संजय दत्त के बाद अब सैफ अली खान भी साउथ में डेब्यू करने जा रहे हैं। आज जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘देवरा’ से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है। फिल्म में सैफ का लुक कुछ देहाती सा नजर आ रहा है। यह भी साफ हो रहा है कि सैफ एक बार फिर अपने ग्रे किरदार से लोगों को दंग करने वाले हैं।   

सलमान खान की एक्ट्रेस जरीन खान की अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल में हुईं एडमिट

Saif Ali Khan के बर्थडे पर ‘देवरा’ से उनका दमदार लुक आया सामने, JR NTR को देंगे टक्कर

Latest Bollywood News





India TV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *