Share Market: पैसा वहां लगाएं जहां आपको महंगाई की दर से ज्यादा रिटर्न मिले

स्टॉक मार्केट (Stock Market)


Share Market: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अक्सर देखने में आता है कि शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशक निवेश पर होने वाले लाभ पर टैक्स की जानकारी ही नहीं रखते हैं। यह सही नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करने वालों को इस पर लगने वाले कर और कर कानूनों की जानकारी भी रखनी चाहिए। उन्हें इसे लेकर सजग होना चाहिए।

कर सलाहकार एके गौर का कहना है कि नौकरीपेशा भी यदि भविष्य और वायदा में ट्रेडिंग करते हैं तो उन्हें इसकी कमाई या घाटे को आयकर के नियमों के अनुसार बिजनेस हेड में घोषित करना होता है। निवेश का मतलब भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करना होता है, लेकिन कर की जानकारी भी रखी जानी चाहिए। विश्वभर में इस समय महंगाई का मुद्दा छाया हुआ है। ऐसी आशंका है कि आने वाले दिनों में अगर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आता है तो महंगाई और बढ़ सकती है। महंगाई बढ़ने का अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ता है। हालांकि, यह बात भी सही है कि ऐसी स्थिति में मूल्यवान धातुएं जैसे सोना-चांदी आदि अच्छा रिटर्न देती हैं।

भविष्य की परिस्थितियों को भांपना सीखें

निवेश करते समय सिर्फ इस बात पर ध्यान रखें कि जहां भी पैसा लगाएं वहां आपको महंगाई की दर से ज्यादा ब्याज मिलना चाहिए। माध्यम ऐसे चुनें जो भविष्य में महंगाई के तेजी से बढ़ने पर आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न दे। यह ऐसा भी होना चाहिए कि जरूरत पड़ने पर आपको तुरंत पैसा मिल सके। एक लाइन में बात करें तो आपको भविष्य की परिस्थितियों को भांपते हुए निवेश करना चाहिए।

इंटरनेट मीडिया का सहारा लेकर निवेश न करें

मूल पूंजी की सुरक्षा को लेकर हमेशा चौकन्ना रहें। कई बार लोग सुनी-सुनाई बातों और इंटरनेट मीडिया का सहारा लेकर निवेश कर देते हैं। यह सही तरीका नहीं है। अगर कोई योजना सामान्य से बहुत ज्यादा लाभ का लालच दे रही है तो ऐसी योजनाओं में निवेश से बचें।

Posted By: Hemraj Yadav



Nai Dunia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *